टॉप 3 कार जो इंडिया की सड़को पर बावल मचाने वाली है तो आइए जानते हैं इन कारो के बारे मे-
- HYUNDAI STARGAZER

यह गाडी Hyundai की फ्यूचरिस्टिक गाड़ी है इसमें आपको मिलेगा 10.7 इंच का बड़ा टच स्क्रीन इंफो सिस्टम और 6 गियर बैग्स जैसी सेफ्टी फीचर्स इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल और 1.5 लीटर का डीज़ल इंजन हो सकता है। मैलेज़ 18-20 km/l के आस पास होने की उम्मीद है।
- TATA SIERRA
इस गाड़ी को हम सब ने बचपन मे कहीं न कहीं जरूर देखा होगा यह गाडी अब इलेक्ट्रिक अवतार मे वापस आ रही है। इसमे एक बड़ा ग्लास रूफ होगा जो इसे एक प्रीमियम लुक देगा।इस इलेक्ट्रिक गाडी की रेंज 400 Km से ज्यादा होने की उम्मीद है यह अक्टूबर 2025 तक लॉन्च हो सकती है और कीमत 25-30 लख रुपये के बीच हो सकती है यह Hyundai 5 और BYD Ato3 जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी।
- HYUNDAI VENUE
Hyundai अपनी सबसे पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV वेन्यू को और भी अपडेट करने वाली है इसमे नाया फ्रंट ग्रिल , नये हेडलैम्पस और नाये टेल लैंप्स होंगे इसका लुक थोड़ा ज्यादा स्पोर्टी और प्रीमियम होगा। 360 डिग्री कैमरा ताकि पार्किंग मे आप बिल्कुल प्रो की तरह गाडी घुमाये और ADS जैसे फीचर्स मिल सकते है। मतलब गाडी आपको बताएगी कब ब्रेक लगाना है और कब लेन बदलनी है। इसमे 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन होंगे। यह अक्टूबर 2025 मे लॉन्च हो सकती है और कीमत 8-13 लाख के बीच हो सकती है।
Nice 👍