अगर 2025 में आप नई बाइक लेना चाहते है तो थोड़ा सा आपको इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि 2025 में इंडियन टू वीलर मार्केट में बहुत सारे बाइक लॉन्च हो रहे है जिसमें ये बाइक HONDA scrambler CL300 बहुत खास है। हमारे देश में बहुत सारे लोग हैं जिन्हें स्क्रैंबलर टाइप की बाइक बहुत पसंद है तो यह बाइक उनका इंतजार खत्म कर देगी और यह बाइक उनके लिए परफेक्ट होने वाली है।

Engine power
ये बाइक 286cc के सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ लॉन्च होगी। जिसमें 25.7BPH के आस पास में पावर और 23Nm के आस पास में टॉर्क देखने को मिल जाएगा। कंपनी की तरफ से यह क्लेम किया जा रहा है कि 130kmph का टॉर्क स्पीड इसमें देखने को मिल जाएगा और इंजन को ठंडा करने के लिए इसमें गुड कूलिंग सिस्टम भी देखने को मिलेगा।
Features
अगर फीचर्स की तरफ देखा जाए तो फुल LED light set up, bluetooth कनेक्टिविटी, मीटर कंसोल, USB चार्जिंग पॉइंट, प्रॉजेक्टर हेड लाइट, सिक स्पीड गियर बॉक्स, मस्क्युलर एग्जॉस्ट सिस्टम इस बाइक में आपको मिलने वाले है।
Bike break systems
इसमें डुअल ब्रिक के साथ स्विचैबल एवीएस ट्रेक्शन कन्ट्रोल और साइड स्टैंड इंजन का टॉप सेंसर भी देखने को मिल जाएगा। बाइक को क्लासिकल करने के लिए बाइक का मीटर कंसोल भी राउंड शेप में देखने को मिलेगा। मीटर कंसोल ही नही बाइक का हैडलाइट, डेडलाइट, इंडिकेटर और मिरर सब कुछ यहां पर राउंड शेप में देखने को मिलेगा।
Mileage & Prices
इस बाइक के माइलेज की बात करे तो 30 से 35kmpl तक के आस पास में माइलेज आपको देखने को मिलेगा।Priceइस बाइक की इंडिया में कीमत की बात करें तो इसकी कीमत ₹10.73 लाख से ₹13.75 लाख रुपए के आस पास होने वाली है।
आशा करता हूं कि मेरे द्वारा इस आर्टिकल के माध्यम HONDA CL 300 के बारे में दी गई जानकारी बेहद पसंद आई होगी।धन्यवाद!