LTE और सैटलाइट कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च हुई Garmin की new watch जानिए

पूरी जानकारी इस वॉच में Amoled और माइक्रो लेड डिस्पले वेरियंट्स भी दिए गए है। यह स्मार्टवॉच अमेरिका में लॉन्च की गई है। इसमें आपको LTE सपोर्ट के साथ फोन कॉल और मैसेज भेजने की सुविधा भी दी गई है।इसमें सैटलाइट कम्युनिकेशन लाइव ट्रैकिंग शेयरिंग और weather जैसी जानकारी आपको मिल जाएगी। ये वॉच अमोल्ड और माइक्रोल्ड डिस्पले वेरियंट्स में आती है और 4500 nits तक ब्राइटनेस भी देती है।
Garmin fenix 8 pro price
इसके कीमत की बात करे तो इसकी शुरुआती कीमत करीब 1,05,800 रुपए से 1,76,300 रुपए है। यह स्मार्टवॉच मॉडल्स अमेरिका में कंपनी की वेबसाइट पर 8 सितंबर से खरीदने के लिए उपलब्ध होगी।
Garmin fenix 8 pro features
Garmin fenix 8 pro अमोल्ड वर्शन 47mm और 51mm साइज में आता है जबकि microled वर्शन सिर्फ 51mm ऑप्शन में मिलेगा। एमोलेड वर्शन में बैटरी लाइफ 27 दिन जबकि microled वर्जन में बैटरी 10 दिन तक चलेगी।
Tracking features
Smartwatch में आपको LTE और सैटलाइट कनेक्टिविटी दी गई है जिसमें कम्युनिकेशन और भी आसान तरीके से होगा।सैटलाइट सपोर्ट के द्वारा यूजर्स इसमें garmin मैसेंजर से लोकेशन चेक इन टेस्ट मैसेज भेज सकते है लाइव ट्रैकिंग शेयरिंग रियल टाइम वैदर अपडेट्स और garmin रिस्पॉन्स emergency असिस्टेंस भी इनेबल करता है।
Performance Garmin fenix 8 pro
में कंपनी की पूरी रेंज की परफॉर्मेंस, नेविगेशन, हेल्थ, वेलनेस और कनेक्टेड फीचर्स शामिल हैं। इसमें इंडोरेंस स्कोर, हिल स्कोर, डेली सजेस्टेड वर्कआउट, प्रीलोडेड TopoActive मैप्स और डायनेमिक राउंड ट्रिप रूटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।