Display
Poco M7 Plus New Mobile phone मे हम सबसे पहले डिस्प्ले की बात करें तो 6.9 इन्चेंज का है तो यह एक सालसीडी पैनल फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ आता है कंटेंट देखने में काफी आपको मजा आएगा। बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो की कान मैं फोन लगा कर गाना सुनते हैं हमेशा। तो ऐसे लोगों के लिए इसके अंदर 20% वॉल्यूम बूस्टर है। हम या आप इस प्राइस रेंज में फोन खरीदते वक्त हमेशा दिमाग में डर रहता है की कहीं लग तो नहीं करेगा। कही ऐप्स बार-बार क्रेस तो नहीं करने लग जाएगा। लेकिन आप निश्चिन्त होकर इस मोबाइल फोन को खरीद सकते हैं क्योंकि इसमें बहुत सारे कमाल के फीचर्स आप को देखने को मिलेंगे।

Battery 🔋
अगर हम इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें 7000mAh की बैटरी है इसके अंदर। साथ ही मे 33 वाट का फास्ट चार्जिंग है यह फोन 18 वाट की रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है आप किसी और का फोन चार्ज कर सकते है इस से।
Camera 🤳
इस फोन का कैमरा 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर है और एक दूसरा डम्पी सेंसर है। और हम इसके सेल्फी कैमरे की बात तो इसका सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जो कि इसमें सेल्फी अच्छी नहीं आती है। और इस के अंदर Cualcomm Snapdragon 65 J3 इसमें आपको मिलेंगे जिसका काम है डे टू डे लाइफ में एकदम एक्सपीरियंस देना।
Price💰
अगर हम बात करें तो यहां फोन का प्राइस काफी सस्ता है जो की आप 12,999 का मिल सकता है और इस फोन पर आप अगर जो गेमर हैं तो मैं कहना चाहता हूं की आप यह मोबाइल फोन मत खरीदे इस मोबाइल में अच्छी तरह से गेमिंग नहीं कर सकते हैं। और यह फोन काफी पतला है और यह काफी भारी भी है लगभग 216.2 ग्राम का है।
Ram
अगर हम इस फोन की RAM की बात करें तो इस फोन में 6GB RAM है और इसका स्टोरेज 128जीबी है इसमें काफी अच्छा रैम और स्टोरेज दिया गया है जो कि इस मोबाइल फोन को और भी खास बनता है।