डिजाइन
आप डिजाइन देख रहे हो ना यह स्टार लाइट डिजाइन है अगर आप ध्यान से कैमरे की साइड देखोगे तो एक बड़ा कैमरा मॉडल है और इसके चारों साइड में गोला डिजाइन दे रखा है। और यह काफी चमकदार है। और इसका कवर पाली कार्बोनेट ग्लास से बना है फिनिश के साथ आप इस फोन को हाथ में लेते है तो एकदम प्रीमियर फील होता है। और इस फोन का जो थिकनेस है वो 8.2mm की थिकनेस है और ये ज्यादा मोटा भी नहीं है और ज्यादा पतला भी नहीं है।
वेट
इस फोन का जो वेट डिस्ट्रीब्यूशन है वह बहुत अच्छा दे रखा है मतलब हल्का महसूस हो रहा है और इसका वेट 240 ग्राम वेट आया है इस मोबाइल फोन का।

डिस्प्ले
इसका आप डिस्प्ले देखोगे काफी बड़ा इसका डिस्प्ले है और youtube पर 1080HD पर वीडियो प्ले कर सकते हो अच्छा कलर्स दिख रहा है थोड़ा सा कंट्रास्ट है ब्राइटनेस कलर है ये जो डिस्पले है बहुत बड़ा है स्क्रीन है 6.88inch का HD+ डिस्प्ले है 120Hrtz के साथ देखने में कलर्स अच्छे आते है।600nits की इसमें पीक brightness है।
कैमरा 🤳
कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का AI कैमरा दे रखा है। और इस मोबाइल की सेल्फी कैमरे की बात करें तो 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है वीडियो मोड में जाए तो आप 1080p पे वीडियो सूट कर सकते हैं 30f इस पे 50 मेगापिक्सल मोड है और हाइ रेजुलेशन फोटोज लेने हो तो ले सकते हो।
RAM
इसका चीप रेट बहुत अच्छा यूज है इन्होंने LPD 4x RAM है। UF52 स्टोरेज टाइप है और अप टू 4GB RAM है आप को 3 प्रकार के फोन मिलेंगे 4GB RAM और। 64GB स्टोरेज। और 4GB RAM और 128GB स्टोरेज है। और 6GB RAM और 128GB स्टोरेज का है आप प्रकार के फोन खरीद सकते हो।
बैटरी 🔋
इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें 5160mAh की हाइ बैटरी है अच्छी बात यह है की आपको 33 वाट का फास्ट चार्जिंग मिलता है। आप इस मोबाइल फोन की जल्दी बैटरी समाप्त नहीं कर सकते हो।
प्राइस 💰
यह फोन आपको 3 प्रकार के प्राइस पर मिलेंगे पहले प्राइस अगर आप यह मोबाइल फोन 4.64GB लेना चाहते हो तो यह फोन आपको 9,999 में मिल जाएगा। और इसका दूसरा फोन अगर आप 4.128GB लेना चाहते हो तो यह मोबाइल फोन आपको 10,999 में आपको मिल जाएगा। और इसका तीसरा मोबाइल 6.128GB लेना चाहते हो तो आपको यह मोबाइल फोन 11,999 में प्राप्त हो सकता है।
