Techno ने लॉन्च किया अलग और प्रीमियम लुक के साथ 5G स्मार्टफोन 6000 mAh बैटरी के साथ कीमत सिर्फ इतनी है…

Tecno के इस स्मार्टफोन जिसका नाम Techno spark Go 5G है जिसको Techno ने मोडिफाई करके एक प्रीमियम लुक के साथ लॉन्च किया है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है जिसमें आपको 50MP कैमरे के साथ 6000mAh एक पावरफुल बैटरी देगा जिसकी कीमत सिर्फ 9, 999 रुपए रखी गई है
Display
दोस्तो इसमें अगर डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 6.74इंच की बड़ी डिस्पले 120 hz रिफ्रेश रेट के साथ आपको मिलेगा। जिसका रेजोल्यूशन 720×1600pixel प्लस है एस्पेक्ट रेश्यो है फोन को ink Black, sky blue aur torquise green में लॉन्च किए गया है।
Camera 📸
Techno spark Go 5G में कैमरे की बाते करे तो इसमें 50MP का रियर कैमरा दिया गया है जिससे आप 4K में वीडियो रिकॉर्डिंग और शानदार फोटो ले सकेंगे और 5MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।
Ram and storage
Techno spark Go 5G में स्टोरेज के बारे में बात करे तो इसमें रैम 4gb+128gb स्टोरेज मिलेगा। इसमें मीडिया टेक डिमेंशिटी 6400 सॉफ्टवेयर दिया गया है। जिससे आप गेमिंग भरपूर अनुभव ले सकेंगे बिना hang के।
Price
Techno spark Go 5G की कीमत की बारे में बात करे तो इसकी कीमत सिर्फ 9,999 रुपए ही रखी गई है।