3D curved Amoled डिस्प्ले वाला दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन Tecno pova slim 5G हुआ लॉन्च, जाने कीमत सिर्फ इतनी!Techno ने लॉन्च किया अपना 3D curved डिस्प्ले वाला 5G स्मार्टफोन जिसकी थिकनेस सिर्फ 5.95mm है। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है और Ella AI assistant Dynamic मूड लाइट डिजाइन है और 5160mAh बैटरी दी गई है।कीमत सिर्फ 19999 रुपए रखी गई है।

Display
Techno Pova slim 5G की बात करे तो यह मोबाइल खास डिस्प्ले की काफी बेहतरीन डिजाइन है और 3D curved है जो स्मार्टफोन में एक आकर्षक लुक देगा। और इसकी थिकनेस 5.95mm और वजन 156ग्राम है और जिसका रिफ्रेश रेट 144H z और टच सैंपलिंग रेट 240 Hz है डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i की प्रोटेक्शन है।
Camera 🤳
इसमें Camera की बात करे तो इसमें डुअल है जिसमें 50MP प्राइमरी सैंसर और 2MP सेंसर दिया है फ्रंट में 13 MP सेल्फी और। विडियो रिकॉर्डिंग के लिए दिया गया है
Ram and storage
इसमे सिर्फ एक वेरिएंट है 8GB+128GB मे आता है। जो आपके मीडिया स्टोरेज के लिए पर्याप्त है और यह स्काई ब्ल्यू और वाइट कलर में आता है। इसमें मीडिया टेक डिमेंशिटी 6400 Soc पर काम करता है
Battery and charging support
Techno Pova slim 5G की बैटरी की बात करे तो इसमें 5160 mAh की बिग बैटरी है जो 45W चार्जिंग सपोर्ट देगा। यह बैटरी 0 से 100 तक चार्ज होने में केवल 55मिनट का समय लेगी।
Price 💰
इसके कीमत की बात करे तो इसकी कीमत मार्केट में सिर्फ 19,999 रखी गई है जो कि इसके फीचर्स के मुकाबले कम है।